Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक बड़ा सफल ऑपरेशन किया। महिला के पेट से 8 किलो का ट्यूमर (Tumor) बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।
दुर्ग जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यहां एक 28 साल की महिला पिछले 4-5 महीनों से अपने पेट दर्द की समस्या से परेशान थीं। पीड़ित महिला जिला चिकित्सालय दुर्ग में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवला देवांगन के पास इलाज करने पहुंची। विशेषज्ञ द्वारा लक्षण के आधार पर जांच करने के बाद उन्हें सोनोग्राफी कराने की सलाह दी गई।
सोनोग्राफी के बाद जांच में पाया गया कि उनके ओवरी में गांठ (Tumor) बना हुआ है, जिसे श्लेष्म सिस्टेडेनोमा कहा जाता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। महिला का ऑपरेशन कर 8 किलो वजन का सिस्ट ( ट्यूमर) बाहर निकाला। साथ महिला की जान बचाई। इस कार्य में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला देवांगन एवं टीम में शामिल डॉ. पूजा वर्मा, डॉ. रिमपल एवं स्टॉफ नर्स सीमा द्वारा मरीज के ओवरी सिस्ट का सफलतापूर्वक सर्जरी किया गया।