Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिDesh K Amir Sansad : ये हैं देश के सबसे अमीर सांसद,...

Desh K Amir Sansad : ये हैं देश के सबसे अमीर सांसद, जानिए कितने अरब की है संपत्ति

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा लगभग कर चुकी हैं. देश में आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त भारत के टॉप 5 अमीर सांसद (Desh K Amir Sansad) कौन थे.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में सांसद बनने वाल टॉप 5 अमीर नेताओं में पहले नंबर पर कांग्रेस सांसद नकुलनाथ थे. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा से चुनाव जीतने वाले नकुल नाथ ने कुल 660 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी. वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं.

वहीं इस बार भी कांग्रेस ने नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया है. अपने 18 वीं लोकसभा चुनाव के हलफनामे में नकुलनाथ ने बताया है कि उनके पास कुल 700 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 649,51,96,174 रुपये की चल संपत्ति एवं 48,07,86,433 रुपये की अचल संपत्ति हैं.

अमीर (Desh K Amir Sansad) सांसदों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एच. वसंत कुमार थे. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कुमार के पास 2019 में 417 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. कन्याकुमारी से जीतने वाले वसंत कुमार तमिलनाडु कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और उद्योगपति हैं. बता दें कि 2020 में कोविड के कारण वसंत कुमार का निधन हुआ था.

इसके बाद तीसरे नंबर पर कांग्रेस के टिकट पर बेंगलुरु ग्रामीण सीट से चुनाव जीतने वाले डीके सुरेश थे. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि वह 338 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे.

इसके बाद टॉप 5 अमीर सांसदों (Desh K Amir Sansad) की सूची में चौथे नंबर पर वाईएसआरसीपी नेता कानूमुरू रघुराम कृष्णा राजा थे. जिनके पास 325 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. उन्होंने आंध्र प्रदेश की नरसापुरम सीट से जीत हासिल की थी और लोकसभा में पहुंचे थे

अमीर सांसदों की सूची में पांचवें नंबर पर तेलुगु देशम पार्टी के नेता जयदेव गल्ला थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से कड़े मुकाबले में जीत हासिल की थी. उनके पास 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त 305 करोड़ रुपये की संपत्ति हुआ करती थी. गल्ला चर्चित उद्योगपति हैं और अमरा राजा बैटरीज कंपनी के मालिक हैं.