Sunday, October 6, 2024
Homeशिक्षाDeo : विवादित सहायक संचालक को मिला डीईओ का प्रभार, हटाने की...

Deo : विवादित सहायक संचालक को मिला डीईओ का प्रभार, हटाने की हुई मांग

Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डेढ़ दशक से जमे कनिष्ठ प्राचार्य आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने डीईओ (Deo) प्रभार सौंप कर शिक्षा मंत्री का कामकाज देखने रायपुर रवाना हो गए। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट आदेश दिया है कि नियमित पद पर किसी कनिष्ठ को चालू प्रभार नही सौंपा जा सकता है, जबकि नियमित पदों पर सिर्फ जिले से वरिष्ठों को ही चालू प्रभार सौंपा जा सकता है।

आदित्य खरे जिले के सैंकड़ों प्राचार्यो से कनिष्ठ है, इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी ने सामान्य प्रशासन विभाग के स्थायी आदेश को बाईपास करते हुए अपने चेहते विवादित सहायक संचालक, जिनका मूल पद प्राचार्य है, उन्हें जिले का डीईओ (Deo) प्रभार सौंप दिया।

इसको लेकर पैरेंट्स एसोसियेशन के आपत्ति जताई है और सामान्य प्रशासन विभाग को इस संबंध में पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में किसी वरिष्ठतम और योग्य व्यक्ति को पूर्णकालीन जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ करने की मांग की गयी है।

बीते वर्ष पीड़ित पालकों के द्वारा लगातार आदित्य खरे की शिकायतें की जा रही थी कि उन्होंने गरीब बच्चों के जीवन व भविष्य के साथ खिलवाड़ कर निःशुल्क शिक्षा पाने से उनके बच्चों को वंचित किया जा रहा है, जिसके पश्चात् लगातार विवादों से घिरे आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने आरटीई नोडल अधिकारी के पद से हटा दिया था, क्योंकि आदित्य खरे पर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था।