CG Transfer News : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर पोस्टिंग लगातार जारी है। अब इसी कड़ी में एक बार बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग में तबादला आदेश जारी किया गया है। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने दो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO Transfer) समेत तीन अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के तहत राजनांदगांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह को उप संचालक राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर भेजा गया है। वहीं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ब्रजेश बाजपेयी को भी उप संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर और व्याख्याता एलबी मंजूलता साहू (DEO Transfer) को सहायक संचालक समग्र शिक्षा से सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा बनाया गया है। बता दें कि राजनांदगांव जिले के प्रभारी डीईओ राजेश सिंह को हटाने की मांग पालक संघ ने की थी। इसके बाद राज्य शासन ने उन्हें हटा दिया है।