Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजSoumya Chaurasia :​​​​​ सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर फैसला आज

Soumya Chaurasia :​​​​​ सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर फैसला आज

Chhattisgarh Coal Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल स्कैम मामले में पिछले 16 महीनों से जेल में बंद राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) की जमानत सेकंड बेल एप्लिकेशन (दूसरी जमानत याचिका) पर आज मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले, 12 अप्रैल को विशेष न्यायालय में सुनवाई के दौरान सौम्या के वकील ने बच्चों की परवरिश को आधार बताते हुए जमानत देने की मांग की थी। तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रर्वतन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपए अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था। ED के अनुसार कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी पर सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) का हाथ था।

ED ने इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल, IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को अलग-अलग गिरफ्तार किया था। ED का आरोप है कि ये स्कैम करीब पांच सौ करोड़ रुपए का था। इस लेव्ही से हासिल राशि से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गईं, जिनमें कई बेनामी भी हैं।