Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलCSK Vs RCB : आईपीएल के लिए 'महाजंग' आज से… नए कप्तान...

CSK Vs RCB : आईपीएल के लिए ‘महाजंग’ आज से… नए कप्तान के साथ आरसीबी से भिड़ेगी सीएसके

IPL 2024 CSK Vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज आज (22 मार्च) होगा. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में चेन्नई (CSK Vs RCB) की टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी.

यानी की अब IPL के पहले मैच के साथ एक नए दौर का आगाज भी होगा, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की जगह कमान अब ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है. यह ओपनिंग मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8.00 बजे से खेला जाएगा.

पांच बार की चैम्पियन और पिछली बार की विजेता चेन्नई (CSK Vs RCB) टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर आरसीबी पहली बार खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी ताकत झोंकेगी. सीएसके और आरसीबी की टीमें आईपीएल में अब तक 31 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई नें 20 मुकाबले जीते, जबकि बंगलुरु ने 10 में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा रहा. 

चेन्नई की कमान अब 42 साल के धोनी के हाथ से निकलकर युवा ऋतुराज गायकवाड़ के पास आ गई है. उधर, क्रिकेट की गजब की समझ रखने वाला धोनी का दिमाग पहले की तरह ही चुस्त है, लेकिन उम्र के साथ बतौर बल्लेबाज उनकी चपलता में कमी आई है. ऐसे में युवाओं पर प्रदर्शन की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने ली है. वहीं, मध्यक्रम में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे. अनुभवी अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. 

चेन्नई की ताकत उसके हरफनमौला और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रचिन  रवींद्र, महीष तीक्ष्णा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.

श्रीलंका के मथीषा पथिराना बाहर हो गए हैं, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है. दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं.

तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं. स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसारंगा की कमी महसूस होगी, लेकिन मैक्सवेल के पास अनुभव है. कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा और मयंक डागर को मैच अभ्यास नहीं मिल सका है.

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.