Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCMHO Transfer : 17 जिलों के CMHO व सिविल सर्जन का तबादला,...

CMHO Transfer : 17 जिलों के CMHO व सिविल सर्जन का तबादला, देखिए लिस्ट

CG CMHO Transfer List : राज्य शासन ने 17 सीएमएचओ व सिविल सर्जन का ट्रांसफर (CMHO Transfer) किया है। मेडिकल अफसरों को भी सीएमएचओ व सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है। डॉ. प्रभात श्रीवास्तव बिलासपुर के सीएमएचओ होंगे। अभी वे बिलासपुर के एआरटी सेंटर में सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला बीएमओ डॉ. अवधेश पाणीग्राही को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सीएचएमओ बनाया गया है। खोखोपारा रायपुर में मेडिकल अफसर डॉ. गार्गी यदु को गरियाबंद सीएमओ का प्रभार दिया गया है। वहीं गरियाबंद के सीएमएचओ डॉ. केसी उरांव को सुकमा जिला अस्पताल भेजा (CMHO Transfer) गया है।

डॉ. महेश सूर्यवंशी को बालोद सीएमएचओ बनाकर भेजा गया है। अभी वे कवर्धा में सिविल सर्जन हैं। बालोद के वर्तमान प्रभारी सीएमओ डॉ. जेएल उइके को वहीं जिला अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग के रूप में पदस्थ किया गया है। पुसौर के मेडिकल अफसर डॉ. वीरेंद्र चंद्रवंशी को रायगढ़ के सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. एफआर निराला को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी सीएमएचओ पद से हटाकर वहीं मेडिकल अफसर नियुक्त किया है।