Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCM Jashpur Visit : आज इस जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम...

CM Jashpur Visit : आज इस जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम ‘साय’

Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 2 मार्च को जशपुर जिले के दौरे (CM Jashpur Visit) पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय सवेरे 10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.15 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम तामामुंडा पहुंचेंगे।

सीएम साय वहां गिरी गोवर्धन पर्वत में सार्वजनिक सांस्कृतिक मंडप का लोकार्पण करेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम तामामुंडा से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.45 बजे जशपुर पहुंचेंगे और वहां से 1.45 बजे मनोरा विकासखण्ड के ग्राम डांडटोली पहुंचेंगे। वे वहां शहीद वीर बुद्ध भगत जयंती समारोह में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अपरांह 3.25 बजे तपकरा पहुंचेंगे। श्री साय वहां लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री तपकरा से कार द्वारा शाम 7 बजे जशपुर (CM Jashpur Visit) पहुंचेंगे और वहां 7.30 बजे स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री साय कार्यक्रम के बाद रात्रि 8 बजे जशपुर से कार द्वारा रवाना होकर 8.45 बजे ग्राम बगिया पहुंचेंगे। वे ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।