

Chhattisgarh News : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (CM-EX CM) ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर तंज कसा था। जिसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को जोगी की बात छेड़ते हुए डॉ. रमन पर निशाना साधा। जैसे ही सीएम का बयान वायरल हुआ तो रमन सिंह ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा, प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी आज हमारे बीच नहीं हैं इसलिए कांग्रेस के बडबोले दाऊ भूपेश बघेल मानवीय मर्यादा भूलकर कांग्रेसी संस्कृति के अनुसार आक्षेप मढ़ रहे हैं, लेकिन एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में जोगी जी की नीतियों की हम कितनी भी आलोचना कर लें पर छग को अपने बेटे की निष्ठा पर कभी संदेह नहीं हो सकता।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (CM-EX CM) ने डिप्टी सीएम का पद दिए जाने पर टीएस सिंहदेव को झुनझुना पकड़ाने की बात कही थी। शुक्रवार को बिलासपुर रवाना होने के पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर पटलवार किया।

मुख्यमंत्री (CM-EX CM) ने कहा कि टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने से सबसे ज्यादा तकलीफ सिंह को हुई है, क्योंकि अजीत जोगी के भरोसे वे तीन बार मुख्यमंत्री बने और अब उम्मीद कर रहे थे कि ऐसा कुछ हो जाता लेकिन कांग्रेस पहले से एकजुट है। ऐसा एक बार हो गया लेकिन बार-बार नहीं होता। इसी बयान पर पूर्व सीएम ने भी पलटवार किया।
