Gariaband News : नगर के शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय छुरा (Chura School) में वार्षिक परीक्षा परिणाम 2023 24 का कक्षा 9वी एवं कक्षा ग्यारहवीं का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर अतिथि गण के रूप में प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू, समाजसेवी शीतल ध्रुव ,शिक्षक चंद्रावती सिंहा, भूपत कनौजे, रेखा प्रधान पालक रामेश्वर साहू थे।
तत्पश्चात अतिथिगण के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया कक्षा कक्षा 9वी एवं 11वीं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कक्षा नवमी में प्रथम स्थान वर्षा कोमर्रा पिता सुकुमार कोमर्रा 92.4% ,द्वितीय स्थान चांदनी साहू पिता नंदकुमार साहू 92% ,तृतीय स्थान चेतना साहू पिता कलेश्वर साहू 88% ,कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान तारिणी पिता लाल सिंह कंवर 86%2,द्वितीय स्थान डिगेशवरी पिता घासीया राम 86% कु. रौनक माधवानी पिता मनोज कुमार माधवनी 85% लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू ने कहा बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी करें जिससे राज्य में टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त कर सकते हैं ।
स्थान पाने वाले विद्यार्थियों और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वंदना देवांगन एवंआभार व्यक्त श्रीमती चंद्रावती सिंहा ने किया। इस कार्यक्रम (Chura School) में पालकगण सुकुमार ,नंदकुमार ,कलेश्वर साहू, लाल सिंह सोविद राम,जबलराम नेताम,भजन सिंह भूंजिया ,भोजलाल नेताम,दिनेश ,पुनाराम एवं विद्यालय के शिक्षकगण लॉरेंस महिंलागे, नेहा जायसवाल ,मधुबाला साहू ,मोहन ध्रुव, डोमेश्वर ध्रुव ,नागेंद्र कुमार देवांगन ,लोकेंद्र साहू , स्टाफगण भूखन धुव,पूर्णिमा ध्रुव पालकगण विद्यार्थीगण उपस्थित थे