Wednesday, October 9, 2024
Homeशिक्षाChhattisgarhi Language MA : छत्तीसगढ़ी में 'एमए ' करने वालों को मिलेगी...

Chhattisgarhi Language MA : छत्तीसगढ़ी में ‘एमए ‘ करने वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी, शिक्षकों के लिए भी बड़ा ऐलान

CG Shikashk Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ी में एमए (Chhattisgarhi Language MA) करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार अब इन छात्रों को सरकारी नौकरी में तवज्जों देने जा रही है। मतलब छत्तीसगढ़ी भाषा में एमए करने के बाद बेरोजगार बैठे छात्रों को सरकार नौकरी के अवसर मुहैया कराएगी। इसके लिए पीएससी व व्यापमं के माध्यम से भर्तियां निकाली जाएगी। इसका ऐलान प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में ऐलान किया है।

उन्होंने सदन को बताया कि सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा (Chhattisgarhi Language MA) पर स्नातक डिग्रीधारियों को नौकरी के अवसर मुहैय्या कराएगी। जिन नौजवानों ने छत्तीसगढ़ी में एमए पास किया है उन लोगों के सीजीपीएसी और व्यापमं के जरिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केवल छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी की बात की है उसके लिए कोई काम नहीं किया।

Shraddha Das Photos : श्रद्धा दास ने ब्‍लैक मॉडर्न साड़ी में टोंड लेग्‍स फ्लॉन्‍ट करती नजर आई

6 महीने के अंदर शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी संख्या में कई सालों से सहायक शिक्षकों शिक्षकों, लैक्चरर की पदोन्नति नहीं हुई है। जिस कारण उनमें असंतोष है साथ ही विभाग में बड़ी संख्या में पद भी रिक्त है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि, प्रमोशन की जितनी भी गतिविधियां है उनको अगले 6 महीने में पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

Neha Malik Cleavage : रेड गाउन में नेहा मलिक ने दिखाया क्लीवेज लुक, कर्वी फिगर देख फैंस हुए मदहोश

डीएमएफ से बनेगा स्कूल भवन : उन्होंने कहा कि राज्य में कई स्थानों पर स्कूल की इमारत या तो बहुत जर्जर हो चुकी है या इमारत ही नहीं है। ऐसे में अगले 5 सालों में जर्जर इमारत का पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा और जहां बिल्डिंग नहीं है वहां नई बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए डीएमएफ मद से राशि ली जाएगी। साथ ही राज्य के कॉरपोरेट्स से जनहित कार्य के लिए सीएसआर मद से इमारत के निर्माण में सहयोग के लिए अनुरोध किया जाएगा।