Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCGBSE 10th-12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल,...

CGBSE 10th-12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल, जान लें जारी होने का समय

Chhattisgarh Board 10th 12th Result :  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (CGBSE 10th-12th Result 2024) कल 9 मई को जारी होगा.

दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की टॉप-10 सूची भी जारी की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइटों cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th-12th Result 2024) कल दोपहर 12.30 बजे जारी होगा. रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी.

आचार संहिता की वजह से इस बार राज्य के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. यह जानकारी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने दी है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

जिसमें से 2 लाख 62 हजार बच्चे 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल 10 मई को जारी हुआ था. जिसमें 12वीं में 79.96% और 10वीं में 75.5 बच्चे पास हुए थे.10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि ने टॉप किया था.

रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा जारी किया जाएगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद आप रोल नंबर की मदद स अपने नतीजे चेक कर पाएंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – cgbse.nic.in. यहां से रिजल्ट चेक किया जा सकता है और आगे का प्रोसेस भी पता किया जा सकता है.

इसके अलावा नतीजे results.cg.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने डिटेल जैसे एग्जाम रोल नंबर, बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालने होंगे.