Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Transfer Breaking : मंत्री ओपी चौधरी के विभाग में बड़े पैमाने...

CG Transfer Breaking : मंत्री ओपी चौधरी के विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, देखें सूची

Raipur News : छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण (CG Transfer Breaking) आदेश जारी किया है। इसमें 21 अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में वाणिज्यिक कर जीएसटी विभाग में पदस्थ संयुक्त आयुक्त राज्य कर के 5, राज्य कर उपायुक्त के 2, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी एवं एक निरीक्षक राज्य कर सहित 21 के तबादले (CG Transfer Breaking) किए गए हैं।

पिछले दिनों वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी ने विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने एक ही जगहों पर लंबे अरसे से जमे अफसरों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने ऐसे अफसरों की कुंडली देखने के बाद तबादला का फरमान जारी किया था जो आज शाम जारी कर दिया गया।

विभागीय मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि, जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ ही आमजनों से जुड़ा विभाग है। इसलिए विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ तेजी लाने स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

जीएसटी विभाग द्वारा समय समय पर नियमों की जानकारी देने व्यापारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर नियमों की जानकारी और इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस सुनिश्चित करने भी विभाग को निर्देशित किया जाता है।