Dissolve School Management Committee CG : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछली सरकार में गठित शाला प्रबंधन समिति (CG School Education Department) को भंग कर दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्राचार्यों को प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया है।
राज्य शासन द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) के अध्यक्ष एवं मनोनीत सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पृथक (CG School Education Department) कर दिया है। इन शालाओं में पदस्थ प्राचार्यों को अस्थायी रूप से प्रभारी अध्यक्ष मनोनीत किया है।
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा राष्ट्रीय शासकीय मिशन के अंतर्गत संचालित हाई स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) का गठन 31 मार्च 2012 को किया गया था।