

CG Posting Breaking News : योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के नवनियुक्त 10 सहायक संचालकों की पदस्थापना (CG Posting Breaking ) कर दी गई है। इनमें राहुल राजपूत को आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय नवा रायपुर, अटल नगर, देबोजीत दास को जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय कोरिया, शिवानी शुक्ला जिला कार्यालय दंतेवाड़ा, सुश्री आराधना यादव जिला कार्यालय बेमेतरा, सागर साहू जिला कार्यालय दुर्ग, विकास ध्रुव जिला कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा, मुकेश ठाकुर जिला कार्यालय बालोद, रूपेश कुमार नाग आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय नवा रायपुर, दिनेश कुमार देवांगन जिला कार्यालय बस्तर, वेंकटेश मार्वल जिला कार्यालय बलरामपुर में पदस्थ किया गया है। उपरोक्त अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 56100 रुपए तथा समय-समय पर महंगाई भत्ते सहित 3 वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए आगामी आदेश तक पदस्थापित किया गया है।
