Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Loksabha Voting : मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, 8 मतदाता...

CG Loksabha Voting : मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, 8 मतदाता घायल

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान (CG Loksabha Voting) जारी है। सुबह 11 बजे तक 29.90% मतदान वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 32.92% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 25.29% मतदान हुआ है।

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

इस बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा के जशपुर जिले स्थित आरा मतदान केंद्र (CG Loksabha Voting) में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मतदान करने पहुंचे 8 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जशपुर विधायक घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची हैं।

CM ने राम मंदिर में किए दर्शन : सीएम विष्णु देव साय रायपुर स्थित राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि, देशभर में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। तीसरे चरण में सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे राम मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम जशपुर बगिया के रवाना हो गए हैं।