Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG IPS Promotion : 3 आईपीएस बने आईजी, 9 बनाए गए डीआईजी...

CG IPS Promotion : 3 आईपीएस बने आईजी, 9 बनाए गए डीआईजी और रायपुर एसपी समेत 8 का बढ़ा वेतन

Raipur News : छत्तीसगढ़ गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने IPS अधिकारियों के प्रमोशन (CG IPS Promotion) का आदेश शुक्रवार को जारी किया है। आदेश के मुताबिक 3 अफसरों को IG बनाया गया है। वहीं 9 अफसरों को DIG बनाया गया है। जबकि रायपुर एसपी संतोष सिंह समेत 8 अधिकारियों के वेतन संम्बंधी आदेश जारी हुए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेशानुसार 2006 बैच के आईपीएस अधिकारियों को 18 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद प्रमोशन दिया गया है। इनमें आईपीएस मयंक श्रीवास्तव, राजेंद्र नारायण दास और बीएस ध्रुव को आईजी (CG IPS Promotion) बनाया गया है। तीनों अफसरों फिलहाल अपने वर्तमान पदस्थापना पर ही काम करते रहेंगे।

इसी तरह 2010 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक यानि डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजा शंकर शुक्ला, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर आहिरे, अरविंद कुजूर, शंकरलाल बघेल और दुखूराम आंचला शामिल हैं।

इसके अलावा 2011 बैच के 8 आईपीएस अफसरों के वेतनमान में बढ़ोतरी हुई है। इनमें रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण, सरजूराम सलाम, जीआर ठाकुर, टीआर कोशिमा, प्रशांत ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लालउमेद सिंह शामिल हैं।