CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में मानसून के प्रवेश के साथ ही तेज बारिश का दौर (CG Heavy Rain) जारी है। शनिवार देर रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से छोटे-छोटे नाले भी उफ ान पर आ गए। वहीं ग्रामीण इलाकों में खेत-खलिहान लबालब (CG Heavy Rain) भर गए हैं। नगरीय क्षेत्र में सीवर लाइन के कार्यों की वजह से हुए गड्ढों ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। जगह-जगह पानी भरने और कीचड़ की वजह से वाहन चालकों को जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
तीन दिनों से लगी बारिश की झड़ी (CG Heavy Rain) से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। बाहर िनिकलने वाले लोगों को रेनकोट एवं छाते की मदद लेनी पड़ रही है। बारिश से शहर के वार्डों में पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई। सड़कों पर पानी जमा हो गया है। देर से ही सही सीजन की इस पहली झड़ी ने बारिश की कसर पूरी कर दी है। लगातार बारिश से खेत, तालाब लबालब हो गए। सूखी नदियों में पानी अब उफ ान पर आ गया। इधर बारिश से धान की पिछड़ रही खेती को बड़ी राहत मिली है। खेतों में पानी जमा होने से किसानों ने खेती का काम शुरू कर दिया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट : प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 27 जून को सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट उन इलाकों में जारी किया जहां जाता है, जहां मूसलाधार बारिश की आशंका होती है।
रायपुर-रायगढ़ समेत इन जिलों में यलो अलर्ट : वहीं रायगढ़ जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि कोरिया, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगाव और बीजापुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
बिलासपुर व दुर्ग संभाग में भारी बारिश : एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल 27 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यत: पश्चिमी बिलासपुर संभाग जिले और दुर्ग संभाग के उत्तरी जिले रहने की संभावना है।
24 घंटों के दौरान दर्ज की गई बारिश
महासमुंद 139.8 मिमी.
रायपुर 129.7 मिमी.
बिलासपुर 117.2 मिमी.
मुंगेली 100.5 मिमी.
सुकमा 98.2 मिमी.
बलौदाबाजार 92.0 मिमी.
गरियाबंद 82.3 मिमी.
बलरामपुर 82.0 मिमी.
कोरबा 81.2 मिमी.