Dal-Bhat Kendra Korba : छत्तीसगढ़ के श्रम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज सोमवार 4 मार्च को दाल भात केंद्र का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री देवांगन द्वारा कोरबा जिले के बालकोनगर में दाल भात केंद्र (CG Dal-Bhat Kendra) का दोपहर 1 बजे लोकार्पण किया जाएगा।
शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना अंतर्गत भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के लिए 5 रुपये में गरम एवं पौष्टिक भोजन प्रदान की जाएगी।
बालको के एलुमिना गेट के सामने श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन के मुख्य अतिथि एवं विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल की अध्यक्षता में 4 मार्च को दोपहर 1 बजे दाल भात केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा मजदूरों को रियायती दर पर भोजन परोसने के लिए दाल भात केंद्रों की योजना शुरू की गई थी। दाल भात केंद्र में 5 रुपये में दाल चावल सब्जी और अचार दिया जाता था। इसके लिए अलग-अलग स्थान पर सेंटर खोले गए थे, जिसका संचालन सरकार करती थी।
दाल भात सेंटर (CG Dal-Bhat Kendra) के लिए चावल की सप्लाई पीडीएस दुकानों से होती थी। दाल भात केंद्र खुलने से बाहर रहने वाले, मजदूरों और गरीबों को कम खर्च में पेटभर खाना मिल जाता था। हालांकि प्रदेश में 2018 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद साल 2019 में दाल भात सेंटर बंद कर दिए गए। अब एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो दाल भात केंद्र खोले जा रहे।