Friday, October 11, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Budget Live : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर...

CG Budget Live : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहे बजट, देखें लाइव वीडियो

Chhattisgarh Vidhan Sabha Budget 2024 LIVE Update : छत्तीसगढ़ की साय सरकार आज अपना बजट (CG Budget Live) पेश कर रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें विरासत में राजकीय खजाना खाली मिला है। पर हम अंधेरे से उजाले की ओर जा रहे हैं। चुनौतियों से घिरे होने के बाद भी हम लक्ष्य भेदने जा रहे हैं। चौधरी हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां भी पढ़ीं। उन्होंने कहा- किसी गुजरे हुए को फिर बसाना कब मना है पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है अंधेरी रात और दीवा जलाना कब मना है।

हमारा सौभाग्य है, हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि एक ओर 500 सालों से संघर्ष के बाद श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम में होती देख पा रहे हैं। हमारी पीढ़ी का यह भी सौभाग्य है कि अमृत काल में भारत को दुनिया का सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री (CG Budget Live) के नेतृत्व में किया जा रहे क्रांतिकारी कार्यों को हमारी पीढ़ी देख रही है। उसमें सहभागिता भी निभा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अथक ऊर्जा आज हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है जो सहज सरल मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय का नेतृत्व हमारी ताकत बनकर हमारे साथ है।

आज देश अमृत काल में ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया आज भारत की ओर देख रही है। विकसित भारत का लक्ष्य सबके सामने है। दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था। भ्रष्ट ताकतों ने छत्तीसगढ़ को दबोच कर रखा था। चिंता होती थी कि भारत की इस विकास यात्रा में छत्तीसगढ़ का क्या होगा, लेकिन लोकतंत्र की ताकत ने इन नकारात्मक शक्तियों को पराजित कर दिया

छत्तीसगढ़ की जनता की उंगलियों पर लगी साही ने छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा के नए रास्ते खोल दिए हैं। विकास यात्रा का कृष्ण पक्ष समाप्त हो चुका है। अध्यक्ष महोदय शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो चुका है।

विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन का सूर्योदय हो चुका है। किसी सरकार के बजट को महज उसके आय-व्यय के लेखे-जोखे के रूप में नहीं पढ़ा जाना चाहिए बल्कि वह सरकार के भविष्य का विजन होता है। एक दस्तावेज होता है जो दशा और दशा को निर्धारित करता है। उसे विजन डॉक्यूमेंट के रूप में पढ़ा जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के इस मोड़ पर सवाल उठता है कि हम छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहते हैं। हमारी कमजोरी क्या है, हमारी ताकत है क्या है। मैनेजमेंट में एक एनालिसिस होता है, शॉर्ट एनालिसिस, स्ट्रैंथ वीकनेस अपॉर्चुनिटी और थ्रेट। जब हम अपने छत्तीसगढ़ का शॉर्ट एनालिसिस करते हैं। हमारे छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से पक्ष उभर कर सामने आएंगे इसका एनालिसिस जरूरी है।

देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करके विकसित राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया के रूप में स्थापित होगा, तब हमारा छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों के साथ सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करते हुए कैसे आगे बढ़ेगा। यह हमारे सामने चुनौती है। इसके लिए स्पष्ट सपना, एक स्पष्ट लक्ष्य जरूरी है। उसे लक्ष्य तक पहुंचाने की रणनीति जरूरी है, एक रोड मैप जरूरी है। इसलिए हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ 2047 तक कैसे विकासशील राज्य से विकसित राज्य बनेगा इसका दृष्टि पत्र एक विजन डॉक्यूमेंट हम तैयार करेंगे और इस दृष्टि पत्र का नाम होगा ‘अमृत काल- छत्तीसगढ़ विजन एट 2047।