Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजBilaspur Commissioner : दो महीने में ही बिलासपुर संभाग कमिश्नर की छुट़्टी

Bilaspur Commissioner : दो महीने में ही बिलासपुर संभाग कमिश्नर की छुट़्टी

Transfer News CG : छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IAS अफसरों के विभाग बदले हैं। रायपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर (Bilaspur Commissioner) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिखा राजपूत तिवारी को वन विभाग के सचिव का जिम्मा मिला है। शारदा वर्मा के पास सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार था उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। कुंदन कुमार को गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है।

बता दें कि 2008 बैच के आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को जनवरी में ही बिलासपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया था। इसके पहले वे सरगुजा संभाग के कमिश्नर थीं, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें दो महीने में ही हटाकर वन विभाग का सचिव नियुक्त कर दिया है। रायपुर संभाग कमिश्नर संजय अलंग को बिलासपुर (Bilaspur Commissioner) का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईएएस डॉ. अलंग पूर्व में भी बिलासपुर संभागायुक्त के पद पर रह चुके हैं।