Tuesday, December 3, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़Baramkela Tahsildar : भाजपा युवा मोर्चा की नाराजगी के बाद कलेक्टर ने...

Baramkela Tahsildar : भाजपा युवा मोर्चा की नाराजगी के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया

Baramkela News : भाजपा युवा मोर्चा की नाराजगी के बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बरमकेला तहसीलदार (Baramkela Tahsildar) पूनम तिवारी को हटा दिया है।

पूनम तिवारी को बरमकेला से हटाकर कोसीर का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। वहीं कोसीर में पदस्थ शनिराम पैकरा को बरमकेला में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार मोहन लाल साहू को भी बरमकेला में पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला तहसीलदार अंतर्गत ग्राम डोंगरीपाली में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में भाजपा मंडल लेन्धरा के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने एक शिकायत की थी। इसके बाद वे 19 सितंबर को शिविर में किए गए शिकायत के संबंध में जानकारी लेने के लिए बरमकेला तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार पूनम तिवारी ने दुर्व्यवहार किया।

इसकी शिकायत संजय चौधरी ने कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर ने सारंगढ़ एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद सारंगढ़ एसडीएम ने मामले की जांच की। जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर बीते दिनों भाजयुमो पदाधिकारी फिर कलेक्टर के पास पहुंचे और सात दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

भाजयुमो नेताओं की इस नाराजगी के बाद सोमवार को कलेक्टर ने धर्मेश कुमार साहू ने बरमकेला तहसीलदार (Baramkela Tahsildar) पूनम तिवारी समेत तीन का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। बरमकेला तहसील कार्यालय लंबे समय से विवादों में रहा है। पूर्व में भी कई तहसीलदार हटाए जा चुके हैं।