Saturday, November 23, 2024
Homeआम मुद्देBaramkela News : स्वामित्व योजना : ड्रोन से होगा सर्वे, मालिक होने...

Baramkela News : स्वामित्व योजना : ड्रोन से होगा सर्वे, मालिक होने का देंगे प्रमाण पत्र

बरमकेला। ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत सम्पत्ति मालिक का ड्रोन से सर्वे कर सम्पत्ति मालिक को अधिकार अभिलेख प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना का शुभारंभ हो चुका है। स्वामित्व योजना के तहत ग्राम के चयन उपरांत ग्राम, ग्राम सभा, विशेष ग्राम सभा, मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला तहसील क्षेत्र में इसकी शुरुआत की गई है। बरमकेला के ग्राम पंचायत देवगांव मे आबादी भूमि पर निवासरत सम्पत्ति मालिक का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर सम्पत्ति मालिक को अधिकार का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके तहत ग्राम देवगांव में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व विभाग की टीम पहुंच कर ड्रोन सर्वे के एक दिन पहले, राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों मौजूदगी में चूना मार्किंग की गई। ताकि ड्रोन सर्वे का कार्य हो सके। सर्वे के दौरान पंचायतों के सरपंच, सम्पत्ति मालिक, पुलिस कर्मचारी ,कोटवार, आदि उपस्थित थे।

 

योजना के चयन के लिए इनकी भागीदारी : इस योजना के राज्य में क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के राजस्व विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। जबकि केन्द्रीय पंचायत राज मंत्रालय, राज्य पंचायती राज विभाग, सर्वे आफ इंडिया, राज्य सूचना केन्द्र एवं ग्राम पंचायतें को परस्पर सहयोगी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इन जगहों का हो चुका सर्वे : सबसे पहले ग्राम चांटीपाली फि र दूसरे चरण में झाबड़, पठियापाली, कंचनपुर, लोधिया, खपरापाली, सण्डा, बार, नाचनपाली, रोहिनापाली, लिंजिर, तालदेवरी, बघनपुर में ड्रोन सर्वे हो चुका है। अब तीसरे चरण की ड्रोन सर्वे की तैयारी चल रही है

 

स्वामित्व योजना के तहत ग्राम पंचायत देवगांव में सभी कब्जेधारियों के भूमि का पट्टा वितरण किया जाना है। इस योजना में भूमि मालिक बैंक लोन वगैरह का लाभ ले सकेगा। इसी की तैयारी के लिए ड्रोन सर्वे के पहले चिन्हांकन किया जा रहा है।
परसराम पटेल, पटवारी देवगांव।