Sunday, October 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़Ayodhya Bhandara : श्रीराम भक्तों को 60 दिनों तक निशुल्क भोजन कराएंगे...

Ayodhya Bhandara : श्रीराम भक्तों को 60 दिनों तक निशुल्क भोजन कराएंगे छत्तीसगढ़ के सेवक, टीम रवाना

Ram Bhakt Ayodhya Ravana : श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से सेवकों की एक टीम बुधवार को अयोध्या रवाना की गई है। यह टीम देशभर से वहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को 60 दिन निशुल्क भोजन (Ayodhya Bhandara) कराएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से भगवा ध्वज दिखाकर कार्यकर्ताओं को अयोध्या भेजा है।

इस दौरान वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर कैंपस में CM साय ने कहा कि आज भगवान श्रीराम के प्रांगण में आने का सौभाग्य मिला है। राम जी के दर्शन करने के लिए यहां से कार्यकर्ता अयोध्या जा रहे हैं और वहां भक्तों के भोजन (Ayodhya Bhandara) की व्यवस्था भी करेंगे।

अब छत्तीसगढ़ की 6 समिति के लोग अयोध्या में भंडारा चलाएंगे और राम भक्तों को भोजन कराएंगे। भोजन कराना बहुत पुण्य का काम है। सभी 6 टीमों को मैं साधुवाद देता हूं। मुख्यमंत्री ने मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेशवासियों को निशुल्क अयोध्या दर्शन के लिए भी भेजेगी।