Wednesday, October 9, 2024
Homeक्राइमAttack On Mining Team : छत्तीसगढ़ में माइनिंग टीम पर हमला, रेत तस्करों...

Attack On Mining Team : छत्तीसगढ़ में माइनिंग टीम पर हमला, रेत तस्करों ने ग्रामीणों के साथ पीटा, भागकर बचाई जान

Chhattisgarh News : अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर रेत तस्करों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला (Attack On Mining Team) कर दिया। तस्कर ग्रामीणों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। इससे माइनिंग टीम मौके से जान बचाकर भागी। माइनिंग विभाग के ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खनिज विभाग की टीम पर हमला करने की घटना राजधानी रायपुर के आरंग की है।

जानकारी के मुताबिक,  खनिज विभाग के चालक दिनेश तिवारी ने आरंग थाना में FIR दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात 8 बजे के करीब खनिज विभाग के उपसंचालक के गोलघाटे की सूचना पर हरडीडीह गांव, आरंग तहसील में रेत का अवैध परिवहन और रेत घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ जिला खनिज कार्यालय के सुपरवाईजर अवध साहू, रघुनाथ भारद्वाज और सुरक्षाकर्मी जितेंद्र केशरवानी राजू बर्मन, प्रेससिंह कुर्रे, रामकुमार वर्मा, चालक छबिलाल साहू समेत करीब 18 कर्मचारी मौजूद थे। खनिज अमला ने वहां खनिज काम में उपयोग किए जा रहे पोखलेन मशीनों को जब्त करने कागज सौंपा, तो आरोपियों ने उसे फाड़ दिया। गाली-गलौज कर अधिकारी और कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पीट (Attack On Mining Team) दिया। जिसके बाद खनिज विभाग के अफसरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

इस मामले में आरंग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। FIR में गोलू दीवान, राजू ओगरे, दिनेश ऋषभ और अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप है। पुलिस पीड़ित माइनिंग अफसरों से विस्तार से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।