Wednesday, October 9, 2024
Homeक्राइमAmbulance Acident : छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी, 12 जख्मी

Ambulance Acident : छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी, 12 जख्मी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के रतेंगा में शनिवार को CRPF 188 बटालियन की F कंपनी के जवानों से भरी एंबुलेंस (Ambulance Acident) पलट गई। हादसे में 12 जवान घायल हुए हैं। 8 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं, जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 4 जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी जवान एंबुलेंस के जरिए लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट और सड़क पर बड़े से गड्ढे में टायर फंसने से एंबुलेंस बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। घायलों में मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी शामिल हैं।