Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजACB Transferred : छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की पूरी टीम बदली

ACB Transferred : छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की पूरी टीम बदली

Raipur News : छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम ACB और EOW की पूरी टीम (ACB Transferred) बदल दी है। IPS गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा के साथ राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों और 15 पुलिस निरीक्षकों को ये जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पिछली टीम में शामिल DIG प्रखर पांडेय और SP पंकज चंद्रा सहित सभी को पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है। 

मंगलवार रात सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) में फेरबदल किया है। EOW एसपी पंकज चंद्रा और ACB एसपी अमृता सोरी को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस गोवर्धन राम ठाकुर और टीआर कोशिमा को पदस्थ (ACB Transferred) किया गया है।

डीएसपी चंद्रेश ठाकुर, पुप्लेश पात्रे, लोकेश देवांगन, प्रशांत खांडे, राहुल शर्मा, राजेश चौधरी, यदुमणि सिदार और सुरेश कुमार ध्रुव को प्रतिनियुक्ति दी गई है। सूची में टीआई बृजेश कुशवाहा, संतराम सोनी, वीरेंद्र चंद्रा, विजय यादव, उमेंद्र टंडन, मुकेश यादव, प्रशांत गढ़पाले, भरत बरेठ, अनिल ठाकुर, तोप सिंह नवरंग, हेमलता नेताम, मुकेश सोम, संदीप टंडन, पौरूष पुर्रे और सौरभ द्विवेदी शामिल हैं।

इसी तरह पुरानी टीम की सेवाएं गृह विभाग को लौटा दी गई हैं। इनमें DIG प्रखर पांडेय, एएसपी पंकज चंद्रा, कीर्तन राठौर, अमृता सोरी, डीएसपी सीडी टिर्की, रामकृष्ण दुबे, अजितेष सिंह, सपन चौधरी, अनूप एक्का, प्रमोद खेस, अजय शर्मा, अल्बर्ट कुजूर, फरहान कुरैशी व संजय देवस्थले शामिल हैं। टीआई सुरेश सोनी, विवेक सेंगर, गेंद सिंह ठाकुर, जीवन प्रकाश कुजूर, वैजयंतीमाला तिग्गा, चंद्रशेखर बारीक, मंगेश देशपांडे, रूद्राक्ष बाघमार, राहुल तिवारी, हरविंदर सिंह, योगेश राठौर, चंद्रशेखर ध्रुव, प्रमोद सिंह वट्टी, शरद सिंह, अशफाक अहमद अंसारी, धनंजय सिंह राजपूत और प्रमिला मंडावी शामिल हैं।