Raipur NEWS : छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों से कोयला और शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, प्रर्वतन निदेशालय की ओर से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में दो अलग-अलग केस में 100 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर (ACB FIR) दर्ज कराई है। इनमें दो पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, वर्तमान कांग्रेस विधायक, निलंबित आईएएस, कोयला कारोबारी और कई कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 71 नामजद आरोपितों के नाम शामिल है। बता दें कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के दौरान कोयला ट्रांसपोर्टेशन में लेवी वसूलने और सिंडिकेट बनाकर शराब में अवैध उगाही के मामले की जांच ईडी (ACB FIR) कर रही है। इस मामले में कई अफसर और कारोबारी फिलहाल जेल में बंद हैं।
इन पर ईडी ने दर्ज कराया केस : सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले में अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारी के नाम शामिल हैं। जबकि कोयला घोटाले में जेल में बंद रानू साहू, समीर विश्वनोई, सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढाढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय समेत 71 नामजद आरोपित है।