Sunday, October 6, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजACB And EOW Raid : शराब कारोबारियों और रिटायर्ड आईएएस के 12 से...

ACB And EOW Raid : शराब कारोबारियों और रिटायर्ड आईएएस के 12 से ज्यादा ठिकानों पर पड़े छापे

Raipur News : छत्तीसगढ़ में एंटी क्ररप्शन ब्यूरो (ACB) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW) ने बड़ी कार्रवाई (ACB And EOW Raid) की है। जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के रायपुर, बिलासपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। हाल ही में ACB ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी।

आबकारी गड़बड़ी में ACB-EOW ने भाटिया डिस्टलरी, वेतलम डिस्टलरी, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ, IAS निरंजन दास और कारोबारी अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। सभी जगहों पर फिलहाल जांच जारी है। ईडी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद एसीबी (ACB And EOW Raid) की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

शराब और कोयला घोटाला मामले में ED ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल है।

इनके अलावा 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर और कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत अन्य के नेताओं के नाम भी हैं। ये एफआईआई ACB में 17 जनवरी को कराई गई है।