

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चार ठेकेदार करीब एक सप्ताह से लापता हैं। चारों ठेकेदार घूमने के लिए गए थे। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदारों को नक्सलियों ने अगवा किया है। ये ठेकेदार कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है। अफ सरों का कहना है कि, इस बात की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के ठेकेदार निमेंद्र कुमार दीवान व नीलचंद्र नाग, बस्तर के टेमरू नागर और दंतेवाड़ा जिले के चापड़ी बटैया 25 दिसंबर को बीजापुर घूमने के लिए गए थे। इसके बाद कथित तौर पर लापता हो गए। जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। यह चारों ठेकेदार बीजापुर में ही सड़क निर्माण कार्य में भी लगे हुए थे।
पीडि़त परिजनों ने मीडिया से लगाई गुहार : पीडि़त परिजनों ने मीडिया के माध्यम से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। वहीं सामाजिक संगठनों से भी उनका साथ देने और उनके परिजनों को ढूंढने में मदद करने की अपील की है। परिजनों से समाजसेवी का सोनी सोनी ने भी मुलाकात कर मदद का भरोसा दिलाया और समाजसेवी ने भी लापता परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए माओवादी संगठन से अपील की कि उनके परिजनों को सुरक्षित घर वापस छोड़ा जाए।