India vs England Live Score, 3rd Test Day 4 : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है. मुकाबले का आज (18 फरवरी) चौथा (3rd Test Day 4) दिन है. इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट मिला है. भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन बनाए.
बता दें कि मुकाबले (3rd Test Day 4) में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली.
भारत की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही. कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, हालांकि वह अपनी इनिंग्स को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रोहित तीसरे दिन चायकाल से कुछ देर पहले जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारतीय टीम को संभाल लिया.
यशस्वी ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यशस्वी 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. यशस्वी के मैदान छोड़ने के बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए, हालांकि रजत कुछ खास नहीं कर पाए वह खाता खोले बिना टॉम हार्टले का शिकार बने. इसके बाद गिल और कुलदीप ने भारत को तीसरे दिन और कोई नुकसान नहीं होने दिया. भारत ने तीसरे दिन स्टम्प तक दो विकेट पर 196 रन बनाए.
चौथे दिन के खेल (3rd Test Day 4) में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मिलकर लगभग एक घंटे तक अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान करके रखा. ऐसा लग रहा था कि गिल अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए. गिल ने 151 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
गिल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे. जायसवाल तीसरे दिन के खेल में शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. हालांकि इसी बीच भारत ने कुलदीप यादव का भी विकेट गंवा दिया, जो रेहान अहमद की गेंद पर जो रूट के हाथों लपके गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने मिलकर भारत को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.