कवर्धाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत, सीएम ने जताया शोक

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शुक्रवार तड़के पोलमी गांव में एक कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं 4 अन्य लोग घायल हैं। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी लगते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मारूति इको कार में कुल 8 लोग सवार थे। सभी गाड़ी में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से रायपुर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। कार पंडरिया-बजाग (मप्र) स्टेट हाईवे पर पोलमी घाट पर करीब 50 फ ीट नीचे जा गिरी। खाई में गिरी हुई कार को सुबह-सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को खबर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे में 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर और एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई है। वहीं कार में सवार अन्य 4 लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फि लहाल घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे मैकेनिक ने आशंका जताई कि ट्रक ने अपर-डिपर नहीं दिया होगा, जिसकी वजह से आंखों पर सीधी लाइट पडऩे से गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिर गई।कवर्धा में बड़ा हादसा।

हादसे में मृतकों के नाम

1. फागू यादव (60 वर्ष), निवासी ग्राम कुसमी थाना बेमेतरा

2. सती बाई (35 वर्ष), निवासी दामाखेड़ा थाना सिमगा

3. कौशल्या (70 वर्ष), निवासी कुसमी थाना बेमेतरा

4. मालती (45 वर्ष), निवासी भनपुरी, रायपुर

कांकेर हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत।

सीएम ने जताया शोक : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा जिले के पोलमी गांव के पास कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मृत्यु की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button