

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर को हॉकी वल्र्ड ट्रॉफी का ढोल नगाड़े से स्वागत किया जाएगा. ट्रॉफी को देशभर के 16 राज्यों में घुमाया गया है. इन राज्यों में जोर शोर से ट्रॉफी का स्वागत किया गया है. कर्नाटक के बाद ट्रॉफी अब छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है. इसके लिए छत्तीसगढ़ में बड़ी स्तर पर तैयारी की जा रही है. रायपुर एयरपोर्ट से खिलाड़ी ट्रॉफी के स्वागत में नाचते गाते मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री निवास में ही स्वागत का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्रॉफी का अनावरण करेंगे. दरअसल छत्तीसगढ़ की पड़ोसी राज्य ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफ आईएच ओडिशा मेन्स वल्र्ड कप आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जायेंगे. वहीं हॉकी वल्र्ड ट्रॉफी के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में, ट्रॉफी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हॉकी वल्र्ड ट्रॉफी का अनवारण करेंगे.
ट्रॉफी 24 को सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेगी : छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका है, जब हॉकी वल्र्ड कप की ट्रॉफी रायपुर आ रही है. इसके पहले 23 दिसंबर 2022 को फ ील्ड मार्शल केएम करिअप्पा स्टेडियम बेंगलुरू (कर्नाटक) में एक भव्य समारोह में ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फि रोज अंसारी को सौंपा जाएगा. अंसारी बेंगलुरू से यह ट्रॉफीलेकर सुबह 9 बजे फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुचेंगे, जहां बाजे-गाजे के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया जाएगा. सभी खिलाड़ी और खेल संघ के पदाधिकारी वहां से ट्रॉफी को लेकर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे.
ट्रॉफी का अंतिम पड़ाव है छत्तीसगढ़ : स्वागत कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी को रैली के रूप में शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम ले जाया जाएगा. वहां से शहर के एक बड़े मॉल और तेलीबांधा मरीन ड्राइव में आम जनता के लिये प्रदर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद यह ट्रॉफी विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना होगी. वहीं इस आयोजन में भारी भीड़ लगने की उम्मीद जताई जा रही है.