करियर

121 पदों पर सीधी भर्ती : 8वीं पास से स्नातक पास युवा करें आवेदन, देखें भर्ती संबंधित डिटेल्स

जॉब डेस्क। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 3 जनवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक एयू स्माल फ ाइनेंस बैंक बलौदाबाजार द्वारा बैंक आफिसर के 04 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव, उम्र 22 वर्ष से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार से 14 हजार रूपये तक देय होगा, कायऱ्क्षेत्र बलौदाबाजाऱ होगा। प्रवीण इन्टेलिजेन्स सेक्युरिटी रायपुर द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 25 पद, योग्यता आठवीं से बारहवीं उत्तीर्ण, नर्सिंग के 20 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं अनुभव, वार्ड बॉय के 20 पद, योग्यता दसवीं से बारहवीं उत्तीर्ण एवं अनुभव, एचआर के 2 पद योग्यता एमबीए उत्तीर्ण एवं अनुभव, उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष, वेतन 9 हजार से 20 हजार रूपये तक देय होगा, कायऱ्क्षेत्र रायपुर होगा। जनाधार कौशल विकास छत्तीसगढ़ द्वारा फिल्ड एक्सक्यूटीव के 20 पद, योग्यता बारहवीं से स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव, मार्केटिंग के 20 पद बारहवीं से स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव, नोडल आफि सर के 10 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं अनुभव, उम्र 18 वर्ष से 34 वर्ष, वेतन 8 हजार से 15 हजार रूपये तक देय होगा, कायऱ्क्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फ ोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button