Saturday, November 23, 2024
Homeक्राइमसिंचाई के लिए कुंए में लगाई पनडुब्बी मशीन, खराब होने पर निकालने...

सिंचाई के लिए कुंए में लगाई पनडुब्बी मशीन, खराब होने पर निकालने नीचे उतरा युवक, दम घुटने से हो गई मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुएं में दम घुटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक कुएं में से सिंचाई के लिए लगाई गई पनडुब्बी मशीन निकालने के लिए उतरा था। आशंका है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पुडु निवासी रमेश केवट (20) पुत्र रामसेवक केवट मजदूरी करता था और कुछ दिन से ग्राम पंचायत कोंनचरा में रह रहा था। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी के खेत में सिंचाई के लिए कुएं में पनडुब्बी मशीन लगाई गई थी। मशीन खराब होने पर उसे निकालने के लिए बुधवार को रमेश केवट को बुलाया गया। वह कुएं में नीचे उतरा लेकिन अंदर फंस गया। इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। उसने रमेश को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आशंका है कि कुएं में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण दम घुटने से उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यह नहीं पता चल सका है कि हादसे के दौरान उसे बचाने का प्रयास किया गया या नहीं।