बरमकेला। तहसीलदार के विरुद्ध अब कोटवारों ने मोर्चा खोल दिया है. विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. रायगढ़ जिले के बरमकेला तहसील क्षेत्र के सभी कोटवारों ने मंगलवार सुबह 11 बजे तहसील मुख्यालय के सामने हड़ताल करने पहुंचे थे. हड़ताल में बैठने के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिला कोटवार संघ अध्यक्ष श्यामलाल चौहान, बरमकेला कोटवार संघ अध्यक्ष गिरधारी चौहान व अन्य ने इसकी शुरुआत की. कोटवारों का कहना है कि तहसीलदार अनुज पटेल के द्वारा कोटवारों को बेवजह प्रताड़ित कर दहशत फैलाया जा रहा है इनके द्वारा कोटवारों की नियुक्ति में अनावश्यक प्रकरण लंबित करके बडी राशि मांग की जा रही है. इतना ही नहीं निलंबन अवधि के कोटवार के स्थान पर जानबूझकर नये कोटवार की नियुक्ति कर दी गई है. उन्हें परेशान करने के लिए सरपंच व ग्रामीणों के माध्यम से बेजा शिकायत कराने का खेल तहसीलदार कर रहे हैं. संघ के जिलाध्यक्ष श्यामलाल चौहान ने दहडाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर अमल नही की गई तब तक हड़ताल जारी रहेगा. उनका कहना था कि महिला कोटवारों के साथ तहसीलदार अनुज पटेल अभ्रद व्यवहार करते है विरोध करने पर उल्टा उन्हें पद सेवा से पृथक करने की धमकी दी गई है ऐसे में आक्रोश व दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. कोटवारों ने समवेत स्वर में आरोप लगाया कि उनके द्वारा अनावश्यक ड्यूटी लगाकर बेगारी काम करवाया जाता है. इनके कृत्य से सभी कोटवार त्रस्त हो चुके है. चूंकि कोटवारों ने तहसीलदार अनुज पटेल के खिलाफ प्रशासन को बीते सप्ताह कार्रवाई हेतु अल्टीमेटम दिए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसे में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कोटवार बैठ गये है. यहां बता दे कि तहसीलदार अनुज पटेल के खिलाफ महिला पटवारी, आर आई व एक अन्य कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगा चुके है और उसकी जांच चल रही है. अब कोटवारों के मोर्चा खोल देने से मुश्किलें बढ़ी है.
महिला कोटवारों की रही मौजूदगी : हड़ताल की शुरुआती दिन में 35- 40 महिला कोटवार धरना स्थल पर मौजूद रही. अनुज पटेल के रवैये को लेकर संघ के पदाधिकारियों के भी कडे तेवर दिखे और उनके भाषणों में भी झलका. हालांकि दोपहर दो बजे बरमकेला टीआई मार्कण्डेय पहुंचे थे और मनाने समझाने की कोशिश की लेकिन कोटवारों ने उनके आश्वासन पर
नहीं डीगे. बल्कि शाम पांच बजे तक हड़ताल जारी रखा.
क्या कहते हैं टीआई
” मेरे द्वारा कोटवारों को शांति बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही बताया गया कि उनके मांगे अपर कलक्टर के पास है और उन्हीं के पक्ष में फैसला आने वाला है.
डीएन मार्कण्डेय, टीआई बरमकेला.