Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बेमेतराकोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षकों का किया गया...

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षकों का किया गया सम्मान

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा पढ़ई तंुहर दुवार 2-0 में बेहतर कार्य कर रहे प्रत्येक जिले के शिक्षको को पुरस्कृत करने की घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया था। उसी तारतम्य में जिला परियोजना कार्यालय बेमेतरा द्वारा कल जिले के 36 शिक्षको को पढ़ई तुंहर दुवार 2-0 के अंतर्गत कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बेमेतरा जिले के 36 शिक्षकों का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डाईट प्राचार्य हेमन्त भूवाल, जिला मिशन समन्वयक कमोद सिंह ठाकुर, एपीसी  कमल नारायण शर्मा  द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र, श्रीफल और पेन द्वारा किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बी.आर.सी. भवन बेमेतरा के सभाकक्ष में किया गया। उपस्थित सभी शिक्षको ने कोरोना काल के समय स्वयं के द्वारा किये गये कार्याें के बारे में बताया और आगे बच्चों के लिए क्या करेंगे जिससे बच्चों के अध्यापन में जो लर्निंग गेप आया है उसके लिए अपने-अपने नवाचार आईडियाज को सांझा किया। शिक्षक सम्मान समारोह में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी शिक्षको के सुझाव एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया सभी शिक्षको ने बताई।