Saturday, November 23, 2024
Homeखेलकिस्मत ने पंत को दिया ‘धोखा’, ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया...

किस्मत ने पंत को दिया ‘धोखा’, ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने!

खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को टी-20 सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकला. बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. ये पूरी सीरीज़ का हाल रहा है, यानी टीम इंडिया ने हर मैच में टॉस हारा है. कप्तान ऋषभ पंत इसी के साथ पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पांच टी-20 मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ में अपने सभी टॉस गंवा दिए हों. ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी का डेब्यू भी इसी सीरीज़ के साथ किया था और किस्मत के मामले में उनकी शुरुआत बेहतर नहीं रही है. अभी तक ऐसा 19 सीरीज़ में हो चुका है, जब किसी कप्तान ने पांच या उससे अधिक मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ में 4 बार टॉस हारा हो. इनमें 10 बार पुरुष टी-20 में और 9 बार महिला टी-20 में ऐसा हुआ है, लेकिन किसी ने पांच मैच की सीरीज़ में सभी पांचों टॉस गंवा दिए हों, ऐसा पहली बार ही हुआ है. इस सीरीज़ में खास बात ये भी रही कि ऋषभ पंत ने सभी टॉस हारे, टीम इंडिया ने सभी में पहले बल्लेबाजी की. और किसी भी मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया. पांच मैच की यह टी-20 सीरीज़ 2-2 के ड्रॉ पर रुकी है, बेंगलुरु में हुआ आखिरी मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ और रद्द कर दिया गया. कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया की यह पहली सीरीज़ थी, ऐसे में उन्हें पहली सीरीज़ जीत या हार का स्वाद नहीं चखना पड़ा.

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़

पहला टी-20: भारत ने टॉस और मैच गंवाया

•    दूसरा टी-20: भारत ने टॉस और मैच गंवाया

•    तीसरा टी-20: भारत ने टॉस गंवाया, लेकिन मैच जीता

•    चौथा टी-20: भारत ने टॉस गंवाया, लेकिन मैच जीता

•    पांचवां टी-20: भारत ने टॉस गंवाया, मैच रद्द हुआ