Saturday, November 23, 2024
Homeक्राइमकब्जा रोकने गए पटवारी पर भू माफिया ने किया हमला, लात, घूंसे...

कब्जा रोकने गए पटवारी पर भू माफिया ने किया हमला, लात, घूंसे व बेल्ट से की पिटाई, पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिलासपुर। सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा रोकने गए पटवारी की जमकर पिटाई हो गई। भू माफिया ने पटवारी पर हमला कर दिया। आरोपी ने उसके ऊपर लात और घूंसे चलाए, बेल्ट से पिटाई की। सरकंडा थाना पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहतराई में वार्ड क्रमांक 48 के पटवारी अनिल डोडवानी उसलापुर में रहते हैं। वे रोज बहतराई में बने सरकारी दफ्तर के लिए वहां से आना-जाना करते हैं। शनिवार को उन्हें कोटवार से सूचना मिली कि बहतराई क्षेत्र में सरकारी जमीन पर सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह कब्जा करने की मंशा से जेसीबी चलवा रहा है। वह यहां समतलीकरण का काम कराने में लगा है। इस पर पटवारी मौके पर पहुंचे। वहां सतीश सिंह नहीं मिला। वह ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की तरफ से लौट रहा था तभी रास्ते में उसे सतीश सिंह और वह जेसीबी मशीन दिखी जिसकी शिकायत जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी। उसने रुकवाकर सतीश को ऐसा करने से मना किया। वह इस बात से इतना नाराज हो गया कि उसने पटवारी की कॉलर पकड़ ली। गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। साथ में पटवारी की गाड़ी भी तोड़ दी गई। इसकी सूचना दूसरे दिन सरकंडा थाने को दी गई। पुलिस ने मामले में धारा 353, 186, 294, 506, 323, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बहतराई पटवारी अनिल डोडवानी के साथ मारपीट होने से कुछ दिन पहले महमंद पटवारी मनोज खूंटे के साथ मारपीट हुई है। 2 मार्च को धारदार हथियार लेकर मारने को दौड़ाया गया। लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण पटवारियों में नाराजगी है। यही कारण है कि सरकंडा में अनिल के साथ मारपीट की घटना के बाद रविवार को दोपहर में पटवारियों ने सरकंडा थाना घेरा। यहां जूना बिलासपुर के पटवारी दीपक मिश्रा, मोपका पटवारी आलोक तिवारी, कुदुदंड पटवारी आर वर्मा सहित बड़ी संख्या में पटवारियों का दल मौजूद रहा। उन्होंने घटना की निंदा की और सरकंडा थाने की पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।