Saturday, November 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजओएसडी नियुक्ति के बाद नए जिलों में पदस्थापना को लेकर पहल शुरू, नए...

ओएसडी नियुक्ति के बाद नए जिलों में पदस्थापना को लेकर पहल शुरू, नए जिले में जाने इच्छुक अधिकारियों-कर्मचारियों से मांगा गया सहमति पत्र

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पांच नए जिले जल्द अस्तित्व में  आएंगे। इन जिलों में आईएएस-आईपीएस ओएसडी नियुक्त हो चुके हैं। इन पांच जिलों में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से अलग होकर नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल है। इन दोनों नए जिलों के सरकारी दफ्तरों में पदस्थापना को लेकर पहल शुरू कर दी गई है। नए जिले में नियुक्ति चाह रहे कर्मचारियों -अधिकारियों की सहमति मांगी गई है। राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने नवीन जिले में कार्य करने के इच्छुक कर्मचारियों से सहमति पत्र शीघ्र भिजवाने के लिए सभी विभागों को पत्र जारी किया है। जिले के सर्व विभाग एवं कार्यालय प्रमुख को अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारी जो प्रस्तावित नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कार्य करने के इच्छुक है, उनसे सहमति प्राप्त कर, सहमति पत्र कार्यालय कलेक्टर को शीघ्र भिजवाने कहा गया है।