रायपुर/राजनांदगांव/बालोद। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बालोद जिले के व्यापारियों व लोगों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दे दी है। इन दोनों जिलों में अब सब कुछ अनलॉक हो गया है। दुकानों को खोलने के समय की बंदिशों को खत्म कर दिया गया है। यहां अब रात के लॉकडाउन को भी हटा लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर्स ने आदेश जारी कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे पहले यहां रात 8 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति थी। लेकिन अब दोनों जिलों के कलेक्टर ने सार्वजनिक आवागमन और व्यवसायिक गतिविधियों में समय सीमा बंधन को खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं अब सभी व्यवसायिक संस्थानों को भी पहले की ही तरह सामान्य समय पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन आदेश में अब भी कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है। वहीं इन जिलों में अब नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है।
जारी की गई है चेतावनी : कलेक्टर्स ने सभी व्यवसायिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग व फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि किसी दुकान, मॉल और हॉल को फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाता है तो जुर्माना लगाने के साथ ही 30 दिन के लिए दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
इन जिलों के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोनी की ये है स्थिति : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 252 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,98,817 हो गई है। वहीं बुधवार को 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 265 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया। वहीं कोरोना संक्रमण से आज 4 मरीजों की मृत्यु हई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 252 नये मामले आए हैं जिनमें रायपुर जिले से 20, दुर्ग 7, राजनांदगांव से 0, बालोद से 6, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 1, धमतरी से 8, बलौदाबाजार से 6, महासमुंद से 6, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 9, रायगढ़ से 15, कोरबा से 9, जांजगीर चांपा से 36, मुंगेली से 1, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2, सरगुजा से 52, कोरिया से 7, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से 10, जशपुर से 17, बस्तर से 8, कोंडागांव से 11, दंतेवाड़ा से 11, सुकमा से 22, कांकेर से 3, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 18 और अन्य राज्य से 1 मामला है। बात करें राजनांदगांव व बालोद जिलों में कोरोना के मरीज कम मिल रहे हैं। साथ ही दोनों ही जिलों में संक्रमण दर घट कर 0.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसलिए प्रशासन ने पूरी छूट दे दी है।