Tuesday, September 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़हिंद सेना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल लगाएगी रक्तदान शिविर

हिंद सेना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल लगाएगी रक्तदान शिविर

रायपुर। राष्ट्रसेवा और जनसेवा को अपना मूलधर्म मानने वाली अखिल भारतीय स्तर की समाजसेवी संगठन हिन्द सेना इस वर्ष भी अपने धर्म-पथ पर कदम बढ़ाती दिखेगी।  कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। शुक्रवार की दोपहर प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हिन्दसेना के भष्ट्राचार निरोधक प्रदेशाध्यक्ष अचिवक्ता रूबी नाज खान, अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष जुनैद हुसैन, महिला अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष महजबीन फातिमा, विधि विभाग प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता कहकशा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के द्वारा देश में व्याप्त धर्मांधता, जातीयता, क्षेत्रीयता एवं भष्ट्राचार के विरूद्ध मानव एकता का संदेश देने हिन्द सेना की स्थापना की गई है। हिन्द सेना विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक एवं समाजसेवी संगठन है। स्थापना के शुरुआती दिनों से ही यह संगठन जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा के नित नए आयाम रचती आ रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू ने इस संगठन से समाज के सभी वर्गों के लोगों को जोड़ रखा है। हिन्द सेना से दर्जनों नामी वकील, इंजीनियर, प्रोफेसर, डॉक्टर, उद्योगपति, व्यापारी, किसान, दलित, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध व गृहणी महिलाएं तथा सभी विचारधाराओं के लोग जुड़े हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के मार्गदर्शन में संगठन से जुड़े लोग हर साल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, महापुरुषों की जयंती-पुण्यतिथि के अवसरों तथा अन्य मौकों पर रक्तदान शिविर, गरीबों, बेसहारों व असहायों को फल, राशन, वस्त्र कंबल, दवा वितरण, पौध रोपण आदि का आयोजन हिंद सेना सकती है। 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को युवाओं तथा देशवासियों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल करने के लिए रैलियां, राष्ट्रभक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन संगठन द्वारा किया जाता है। रूबी खान ने बताया कि इस वर्ष भी हिंद सेना द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर जगह-जगह रक्तदान शिविर एवं प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन कल 15 अगस्त के मौके पर किया जा रहा है। विभिन्न राज्यों में कार्यरत हिंद सेना के प्रादेशिक, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में हजारों युवा रक्त एवं प्लाज्मा दान करेंगे।