खेल

सीएम भूपेश को हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का मिला न्यौता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओडि़शा में आयोजित हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता मिला है। शुक्रवार को उनके उनके निवास कार्यालय में ओडिशा राज्य की हैंडलूम, टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट्स विभाग की मंत्री रीता साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। श्रीमती साहू ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रतिनिधि के तौर पर ओडिशा में आयोजित होने वाले हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री बघेल को आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएम बघेल को गमछा, पुष्पगुच्छ, वल्र्ड कप की जर्सी और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती साहू को भेंट एवं आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफ आईएच ओडिशा मेन्स वल्र्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में सम्पन्न होगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button