

खेल डेस्क। श्रेयस अय्यर ने चटोग्राम टेस्ट में एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बाद उन्होंने भारत के सभी टेस्ट क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ दिया है। श्रेयस अय्यर सिर्फ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेस्ट फॉर्मेट में भी कमाल बल्लेबाज हैं। पिछले ही साल टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 10वीं टेस्ट पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हो पाया। श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही 10 का आंकड़ा छुआ, इसके साथ ही वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए जिसने अपनी पहली 10 टेस्ट पारियों में दहाई का आंकड़ा छुआ है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी भी ये कारनामा नहीं कर सके थे, लेकिन अय्यर ने ऐसा कर दिखाया।
सूर्या को भी छोड़ दिया पीछे : बता दें श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने सूर्य कुमार यादव को पीछे छोड़ा। तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अय्यर ने जैसे ही 1424 के आंकड़े को पार किया वो सूर्या से आगे निकल गए। श्रेयस अय्यर का इस साल ऑल फॉर्मेट औसत 45 से ज्यादा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से ज्यादा है. वहीं वनडे में भी अय्यर का औसत 48 पार है. टी20 में उनकी 30.68 की हेल्दी एवरेज है।