Tuesday, September 17, 2024
Homeखेलमुश्किल में टीम इंडिया! आउट होने के बाद बंगलादेशी प्लेयर्स से भिड़े...

मुश्किल में टीम इंडिया! आउट होने के बाद बंगलादेशी प्लेयर्स से भिड़े कोहली, कप्तान ने किया बीच बचाव

खेल डेस्क। बांग्लादेश के मीरपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया है, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में पूरी तरह लडख़ड़ा गई है और 50 के स्कोर से पहले ही टीम के चार विकेट गिर गए हैं. भारत को अब जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास 6 विकेट ही बाकी हैं. तीसरा दिन खत्म होने से पहले जब विराट कोहली का विकेट गिरा, तो मैदान पर एक विवाद भी हुआ. विराट कोहली आउट होने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर से भिड़ गए, हाल ये हुआ कि शाकिब अल हसन को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, मेहदी हसन मिराज की बॉल पर मोमिनुल हसन ने विराट कोहली का कैच लपका. विराट कोहली जब आउट हुए, तब बांग्लादेशी प्लेयर्स ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान बांग्लादेशी प्लेयर्स और विराट कोहली के बीच कुछ बहस हुई. विराट कोहली वहां क्रीज पर ही रुक गए और बांग्लादेशी प्लेयर्स पर भड़क गए. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन विराट कोहली के पास आए और उनसे बात की. जिसके बाद विराट कोहली ने उन्हें खिलाड़ी के बारे में बताया और फि र मामला जाकर शांत हुआ.

छविछवि

दूसरी पारी में लडख़ड़ाई टीम इंडिया : मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है. बांग्लादेश ने भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया है, जवाब में टीम इंडिया के 45 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए हैं. टीम इंडिया के सभी बड़े बल्लेबाज अपना विकेट गंवा चुके हैं. कप्तान केएल राहुल 2 रन, चेतेश्वर पुजारा 6 रन, शुभमन गिल 7 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और 227 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए थे. टीम इंडिया को कुछ लीड मिली, लेकिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बना दिए और टीम इंडिया ने उसे ऑलआउट किया. अब भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है, भारत के 6 विकेट बचे हैं और 100 रन बनाने हैं.

https://twitter.com/CricketGirl45/status/1606603049619042306?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1606603049619042306%7Ctwgr%5E7f942b147bbd21ab950f42a27dd02c5ce8047d4f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fvirat-kohli-fight-with-bangladeshi-player-after-getting-out-ind-vs-ban-2nd-test-tspo-1601468-2022-12-24

 

 

 

पंत-अय्यर-अश्विन अभी बाकी : तीसरे दिन का खेल होने तक अक्षर पटेल 26 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे जयदेव उनादकट 3 बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि इन फार्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंदन अश्विन का आना बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए 100 बनाने में परेशानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि जिस तरह से तीसरे दिन पिच से स्पीनर को मदद मिल रही है, उसे देखते हुए 100 रन मुश्किल हो भी सकते हैं.छवि

दूसरी पारी में सभी गेंदबाजों ने दिखाया दम : बंगलादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई. एक समय बंगलादेश 113 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे लग रहा था कि बंगलादेश की पारी डेढ़ सौ रनों के भीतर सिमट जाएगी. लेकिन लिट्टन दास ने 98 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 46 गेेंदों में 31 रनों की पारी खेल कर टीम को 231 रनों तक पहुंचाया. वहीं सभी भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कमाल दिखाया. उमेश व जयदेव ने 1-1, अश्विन व सिराज को २-२ तो अक्षर पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए.