

रायपुर । राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया का फेसबुक एकाउंट हैक कर अज्ञात हैकर ने बकायदा समर्थकों व एफबी से जुड़े लोगों से आर्थिक सहयोग की मांग की है। इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री श्री डहरिया ने मामले की शिकायत सायबर सेल से की है। राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया के सोशल मीडिया में हजारों फॉलोवर्स हैं। इसी बात का लाभ उठाते हुए अज्ञात हैकर ने उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया। बताया जाता है कि उनके एफबी एकाउंट के माध्यम से हैकर द्वारा समर्थकों व फॉलोवर्स से विभिन्न जनकल्याणकारी मदों में खुलकर मदद करने की अपील करते हुए आर्थिक सहयोग देने की बात लिखी है। इसकी जानकारी होते ही मंत्री श्री डहरिया ने मामले की शिकायत सायबर सेल से की है। सायबर सेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री श्री डहरिया के एफबी एकाउंट को सील कर दिया है तथा मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी राजधानी के कई प्रतिष्ठित लोगों के सोशल मीडिया को इसी तरह से हैक कर आर्थिक मदद मांगने की शिकायत सामने आ चुकी है। ताजा मामले में अज्ञात हैकर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रदेश के मंत्री के ही सोशल मीडिया को हैक कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। अब देखने वाली बात है कि राजधानी पुलिस और सायबर सेल की टीम इस अज्ञात हैकर को कितनी जल्दी अपने गिरफ्त में लेता है।