

बरमकेला। राजस्व पटवारी संघ की प्रांतीय इकाई के आव्हान पर भुइंया सॉफ्टवेयर में हो रही अवांछित बदलाव व अन्य समस्याओं का निराकरण 1 सप्ताह के भीतर ना होने की स्थिति में सोमवार से राजस्व विभाग केसभी हल्का पटवारी भुइंया कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। हालांकि राजस्व पटवारी शासन की ऑनलाइन के बजाय आफ लाइन में कामकाज जारी रखे हुए हैं। फिर भी इस सप्ताह भर आम लोगों को आन लाइन कामकाज बाधित होंगे। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के राजस्व तहसील सरिया के पटवारियों ने बताया कि भुइंया सॉफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद राजस्व संबंधी मामलों में कार्य करने में परेशानी झेलना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद कुछ किसानों का रकबा शून्य दिखा रहा है। इसके अलावा कई किसानों का रकबा कम दिखने की शिकायत है ।उनका कहना था कि बीते शुक्रवार को पूरे प्रदेश का सारे खसरा नंबर का रकबा 0.138 हो गया था। इसी तरह किसानों का धान पंजीयन भी गलत दर्ज हो गया है या फिर गलत सलत पंजीयन दिख रहा है ।पटवारियों का कहना है कि धान पंजीयन उनके सिस्टम पर ठीक रहता है लेकिन भुइयां सॉफ्टवेयर में धान पंजीयन गायब मिलता है। इससे किसानों को धान बेचने के दौरान दिक्कत हो रही है और साथ ही सारे गड़बड़ियों का जिम्मेदार हल्का पटवारी को ठहरा दिया जा रहा है ।ऐसे में ऑनलाइन भुइंया सॉफ्टवेयर कार्यक्रम का विरोध स्वरूप 5 दिनों तक ऑनलाइन कामकाज नहीं करने का ज्ञापन 2 दिन पूर्व तहसील सरिया शाखा और तहसील बरमकेला शाखा के तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है। ऐसे में 5 दिनों तक ऑनलाइन कामकाज ठप्प रहेंगे इससे आम लोगों से लेकर किसानों को कामकाज अब प्रभावित होने शुरू हो गये है।
दस वर्ष पहले भी आई थी ऐसी समस्या : बताया जाता है कि वर्ष 2011 में भी खेती किसानी के सीजन में भुइंया सॉफ्टवेयर में परेशानी आई थी उस दौरान खसरा ,खाता ,नक्शा आदि का ऑनलाइन रिकॉर्ड नहीं हो पा रहा था ऐसे में किसानों को भारी परेशानी होना पड़ा था। इस बार भी अद्यतिकरण का ऑप्शन 10 – 12 दिनों से बंद है। बार-बार आला अधिकारियों को ऑनलाइन भुइयां सॉफ्टवेयर के बारे में अवगत कराया गया है ।लेकिन सुधार नहीं कराई जा रही है ।ऐसे में हल्का पटवारियों की परेशानी का सबब बना हुआ है।
अवकाश दिनों में भी करा रहे कार्य : तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले माह के 27 नवंबर को जिला कोरिया में प्रांतीय बैठक रखी गई थी।जिसमें सीएम भूपेश बघेल द्वारा घोषित शनिवार व रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश दिनों में अधिकारियों द्वारा मीटिंग व अन्य कार्य के बहाने कार्यालय बुलाया जाता रहा है। जिसमें पटवारियों को अवकाश का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनके पारिवारिक संतुलन गड़बड़ा रही हैं एवं अशांति की भाव निर्मित होने की बात कही जा रही है। ऐसे में राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया जाए कि अवकाश के दिनों में पटवारियों से किसी भी प्रकार की कार्य न कराई जाए।
” तीन दिन पहले भुइंया साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ गई है। उसके पहले भी कई प्रकार की समस्याओं से सामना कर चुके हैं। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। सोमवार से शुक्रवार तक भुइंया कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है।
परसराम पटेल, अध्यक्ष पटवारी संघ बरमकेला/ सरिया.