क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर

भारी मात्रा में पैसे लेकर जाने की मिली थी सूचना…..पुलिस ने पकड़ा तो चौंकाने वाला हुआ खुलासा….

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रविवार को पुलिस ने एक सवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को पास से करीब साढ़े नौ लाख रुपये, दर्जन भर से ज्यादा सरकारी सील, लेडर हैड और स्टांप पेपर बरामद हुए हैं। इनमें जनप्रतिनिधियों की भी मुहरें शामिल हैं। इसके अलावा कई आवेदन पत्र भी मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि नौकरी लगवाने के नाम पर युवक धोखाधड़ी किया करता होगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सफेद रंग की कार में अवैध रूप से बड़ी रकम लेकर पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की और बताए अनुसार, आ रही सफेद कार को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान काले रंग की पॉलिथीन में 9 लाख 40 हजार रुपये, छोटे बैग में 12 सील, स्टांप पैड बरामद हुआ। पुलिस ने इन चीजों के लिए दस्तावेज मांगे, लेकिन युवक इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सका।  पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पकड़ा गया युवक सम्राट दिवाकर कोरबा के उरगा में सेमीपाली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि फर्जी सील और रकम के बारे में फिलहाल युवक ने कोई जानकारी नहीं दी है। उससे पास कुछ दस्तावेज हैं, जिसके आधार पर संदेह है कि नौकरी के नाम पर ठगी करता होगा। यह भी पता चला है कि वह खरौद में रहा है। वहां से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button