

खेल डेस्क। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया है और अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। अभिमन्यु को बांग्लादेश को उसके घर में ही ठोकने का इनाम मिला है। दरअसल वो भारत ए टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर ही हैं। बीते दिनों उन्होंने बांग्लादेश ए के खिलाफ पिछले 2 अनऑफि शियल टेस्ट मैच में लगातार 2 शतक जड़े थे। अभिमन्यु ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 141 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जबकि दूसरे टेस्ट में अभिमन्यु ने 157 रन बनाए थे। ये उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा शतक था। बांग्लादेश की कुटाई करने से पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफ ी में बंगाल की तरफ से सर्विसेज के खिलाफ 122 रन बनाए थे। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, जिसका इनाम उन्हें रविवार को बोर्ड ने दिया।
भारत ए की संभाली थी कमान : बंगालज के अभिमन्यु की बात करें तो वो इस समय गजब के फ ॉर्म में नजर आ रहे हैं। 78 फ स्र्ट क्लास मैचों में 5 हजार 576 रन जड़ चुके अभिमन्यु के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। बांग्लादेश ए के खिलाफ उन्होंने भारत ए की कप्तानी की। दोनों मैचों में उन्होंने चौके छक्कों की बारिश कर दी थी। 2 मैचों में उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए।
चोट के बावजूद रोहित ने की थी बल्लेबाजी : कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। फ ील्डिंग करते समय उनके अंगुठे में चोट लग गई थी, जिस वजह से लक्ष्य का पीछा करने के लिए शिखर धवन के साथ विराट कोहली मैदान पर उतरे और भारत का बैलेंस बिगड़ गया। भारत के हाथ से मुकाबला निकलता देख रोहित 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। दर्द में उन्होंने लंबे- लंबे छक्के लगाए और नाबाद 51 रन की पारी खेली। हालांकि वो भारत को जीत दिलाने से चूक और भारत ने 5 रन से मुकाबला गंवाने के साथ ही सीरीज भी गंवा दी।