आम मुद्देछत्तीसगढ़

बरमकेला तहसीलदार तहसील ऑफिस में कोरोना को दे रहे दावत!

बरमकेला। कोरोना का कहर लगातार लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी घोर लापरवाही बरत रहे हैं। रायगढ़ जिलातंर्गत बरमकेला तहसील कार्यालय में भी बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी थी। तहसील कार्यालय आने वाले लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहसील कोर्ट की ओर से उन्हें पेशी के लिए बुलाया गया है। भले ही लोग सामुदायिक दूरी का पालन कर रहे थे और उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। कोरोना से अगर बचना है तो तहसील के लोगों को लापरवाही छोडऩी होगी। लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या से बेखबर लोग संक्रमण को दावत दे रहे हैं। बरमकेला तहसीलदार राकेश वर्मा को ऐसी क्या हड़बड़ी है कि एक तरफ सारंगढ़ व बरमकेला एरिया में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है उसके बाद भी लोगों को तहसील ऑफिस पेशी के लिए बुला रहे हैं समझ से परे है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button